मंगलवार, 16 दिसंबर 2008

एक kavita


प्रश्न
शब्द सारे हो गए स्थिर विवशता क्यूँ इस कदर है,
गीत मेरे मौन क्यूँ हैं
मूक मेरे नैन क्यूँ हैं
क्या हमेशा अकेला ही चना होगा फोड़ने को भाड़
क्या कोई साथ देगा जब चलूँगा रोकने पतझार?
क्या कोई कर बढ़ेगा जब बढूँगा थामने पतवार?
प्रश्न पर प्रतिप्रश्न है,
प्रतिप्रश्न पर फिर प्रश्न है
क्या कभी मैं पा सकूंगा इन सवालों के जवाब?
एक यह भी प्रश्न है

कोई टिप्पणी नहीं: