मंगलवार, 22 दिसंबर 2009

RAAZ

क्या मजे की बात हैजब जी चाहे टाइम मशीन का समय चक्र घुमाया और जा पहुंचे पुराने समय मेंमिल आये तत्कालीन रिश्तेदारों से, दोस्तों से, दुश्मनों से और चाहे तो कुछ भूल सुधार भी कर आयेऐसा ही कुछ लगता था मुझेजब पहली बार मैंने एक लोकप्रिय अंग्रेज़ी फिल्म "Timecop" देखी। Van Dam की इस फिल्म में खलनायक समय सेपीछे जा कर अपराध करता थाउदाहरण के लिए, वह १९३० के दशक में जा कर मंदी के दौर की कंपनियों के शेयर औनेपौने दामों में खरीदता था और फिर वर्तमान में लौट आता था और उन्हीं कंपनियों पर कब्ज़ा कर लेता था अपने शेयरहोल्डिंग की बदौलतएक अन्य बदमाश वर्तमान से अत्याधुनिक स्वचालित मशीन गन ले कर १९ वीं शताब्दी में जाकर खज़ाना लूटता था फिर मजे से वापस लौट आता थाकुछ इसी तरह की चीज़ें कॉमिक्स में भी मिलती हैं
हाँ कुछ अजीब से प्रश्न ज़रूर आते थे मन में जो इस तरह की फिल्मों में ठीक से उत्तरित नहीं होते थेजैसे जब आपविगत में जा कर कुछ बदलते हैं, तो उनके परिणाम तब से ले कर अब यानी वर्तमान तक कुछ कुछ ज़रूर बदलेंगेफलस्वरूप जब हम वापस वर्तमान में लौटेंगे तो वह वैसा ही नहीं रहेगा जैसा हम उसे छोड़ कर गए थे
विज्ञानं फंतासियों के अलावा ऐसे विचारों को शायद ही कोई गंभीरता से लेता हो

लेकिन.... इट हैपेन्स ओनली इन इंडियाकुछ समय पहले एक रिअलिटी शो आरंभ हुआ है 'राज़..पिछले जन्म का' एनडी टी वी इमेजिन पर जहाँ प्रतिभागी बड़े नाटकीय तरीके से अपने पूर्व जन्म में चले जाते हैं (यह समय यात्रा से भीआगे की चीज़ है भाई) और उन्हें सब कुछ याद जाता है, कि उनकी मृत्यु कैसे हुई, पिछले जन्म में कौन माँ बाप थे, आदि आदिप्रेमाईस ये है कि यदि आपको कोई चीज़ बेचैन करती है, किसी प्रकार का भय है, या ऐसा ही कुछ तो ज़रूरइसका रिश्ता पूर्व जन्म से हैतो अब आप पूर्व जन्म में जाइये, अपनी वर्तमान समस्या का निश्चित कारण 'देखिये'। और वापस आइये आपकी उद्विग्नता समाप्त या कम हो जाएगीतो जैसे ही सेलिना जेटली कहती हैं कि उन्हें 'सोल मेट' कि तलाश है, दर्शक समझ जाता है कि ज़रूर पूर्व जन्म में इनका कोई ब्रेक अप हुआ थावाह वाह

कोई भी इस अंधविश्वास से भरे और तर्क से परे कार्यक्रम का विरोध नहीं करता, कि 'पास्ट लाइफ थेरेपी' आजकल 'इनथिंग' हैइलीट वर्ग का नया शगलतो मध्य वर्गीय जनता को सास बहू के आगे भी नया कुछ दिखाप्रिंट मीडिया याचैनेलीय मीडिया कहीं भी कुछ सुगबुगाहट नहींसूचना और प्रसारण मंत्रालय भी सोया हैजबकि उसके ही एक नियम '
Cable Television Network Rules, 1994 (Rule 6-1-j) के तहत अंधविश्वास फैलाना जुर्म है।

-

सोमवार, 7 दिसंबर 2009

तुमने बाबर की तरफ फेंके थे सारे पत्थर
है मेरे सर की खता ज़ख्म जो सर में आये
पांव सरयू में अभी राम ने धोये भी न थे
के नज़र आये वहां खून के गहरे धब्बे
पांव धोये बिना सरयू के किनारे से उठे
राम यह कहते हुए अपने द्वारे से उठे
राजधानी की फ़िज़ा आयी नहीं रास मुझे
छह दिसंबर को मिला दूसरा बनवास मुझे।

'कैफ़ी आज़मी'


रविवार, 6 दिसंबर 2009

क्या कहूं

आज शाम को जब मैं पत्रिका की दुकान पर खड़ा था तो वह आदमी वहां पहले से ही खड़ा था। शायद मेरे ही जैसे किसी व्यक्ति के इंतज़ार में था। नज़रें मिलते ही वो मेरे पास आया औरबोला, 'साब ज़ी, थोड़ी मदद कर दो। बड़ा एहसान होगा। ' यह जान कर भी कि ऐसा नहीं है मैं मन ही मन प्रार्थना कर रहा था कि वो सामान्य भिखारी निकले।
मैंने तोलने की दृष्टि से उसे देखा। वो करीब ३५-३६ वर्षीय युवक था।मध्यम कद, थोड़ा गोल सा चेहरा, थोड़े कम बाल। कपड़े थोड़े पुराने और जाड़े के हिसाब से थोड़े कम. शायद वो नेपाल से था। असमिया भी हो सकता था। बोली से वो इन दोनों ही तरह का लग रहा था। जैसे जी को ज़ी कहना। गो मैं उसकी बात सुनने का प्रयास कर रहा था, चेहरे से येही ज़ाहिर कर रहा था कि मैं बिल्कुल भी तवज्जो नहीं दे रहा हूँ और दूकानदार से बात करने में व्यस्त हूँ। तभी उस आदमी ने कुछ कहते हुए नीचे की ओर इशारा किया। चाहते हुए भी मेरी निगाह उस ओर घूम गई। एक महिला, एक ११-१२ वर्ष की सुंदर पर मैल भरे चेहरे वाली लड़की, और एक - वर्षका कमज़ोर सा लड़का वहीं ज़मीन पर बैठे थे। एक लोहे का बक्सा, एक गठरी और एक चेन वाला बैग जैसा स्टेशन रोड की दुकानों में मिलता है, उनके पास पड़े हुए थे। छोटा बच्चा बैग पर बैठा था। उसकी माँ और बहिन ज़मीन पर उकडूं बैठे थे। मैं उनकी हालत समझना चाहता था। पर डरता था कि कही वे गले पड़ जायें। बहुत हद तक ये लगता था कि वे किसी बड़े बंगले में काम करते रहे होंगे। आदमी चौकीदारी का, बीवी झाड़ू-पोंछे-बर्तन का कमकरती रही होगी। लड़की शायद माँ का हाथ बंटाती रही होगी। और लड़का शायद स्कूल जाता रहा होगा। शायद इन्हें एक साथ नौकरी से निकाल दिया गया हो। जल्दी से मैंने अपना ध्यान उसके परिवार कि ओर से हटाया। कहीं में द्रवित हो कर सचमुच पैसे दे बैठूं। तभी उस आदमी की अस्पष्ट आवाज़ फिर सुनाई पड़ी और मैं वर्तमान में लौटा 'साब ज़ी, पचास रूपया दे दो तो हम लोग कुछ खा लें।'
मैं फिर सोचने लगा। 'आखिर इन्हें क्यों निकला गया होगा।और जो ज़वाब सूझा वो था 'ज़रूर इन्होंने चोरी की होगी। और किसी चोर को कोई अपने घर में क्यूँ रखेगा।'
- ' they got what they deserved. फिर मैंने अपने तर्क पर ख़ुद को शाबाशी दी, दुकानदार को भुगतान किया, औरउस आदमी से नज़रें मिलाये बिना सामान की लिस्ट पर नज़र रखते हुए तेज़ क़दमों से वहां से चल दिया।
और अब रात के बारह बजे, पिछले डेढ़ घंटे से ख़ुद से लड़ रहा हूँ। क्या मुझे पैसे दे देने चाहिए थे? क्या वे वाकई चोर थे? या ये मेरा convenient तर्क था? या मैं भी hypocrite होता जा रहा हूँ?